Eng vs WI: Rory Burns reached a huge landmark on the second day of the 1st Test| वनइंडिया हिंदी

2020-07-09 1

England opening batsman Rory Burns reached a significant landmark early on the second day of the first Test in Southampton between the hosts and West Indies. The crafty left-handed opener passed a tally of 1000 runs in his brief Test career of 16. Rory Burns became the first England opener to do so since Sir Alastair Cook to cross 1000 runs in Test cricket.

इंग्लैंड-विंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला साउथंप्टन में जारी है। इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरूआत भले ही अच्छी ना रही हो लेकिन उनके ओपनर रोनी बर्न्स ने सुर्खियां बटोर ली हैं। हालांकि उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक खास काम किया है। रोनी बर्न्स ने 85 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जैसे ही उन्होंने पारी का 21वां रन पूरा किया तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए बतौर ओपनर 1 हजार रन पूरे कर लिए।

#RoryBurns #AlastairCook #Testcareer